logo

गिरफ्तार अल्ट्रासाउंड संचालक विनोद यादव को भेजा गया जेल

मधुबनी । लदनियां थाना पुलिस ने खुटौना में अवैध रूप से संचालित लाइफ केयर डैग्नोस्टिक अलट्रासांउड के संचालक विनोद यादव को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेजा ।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि खुटौना पुलिस के सहयोग इसे गिरफ्तार कर यहां लाया गया । संचालक श्री यादव के विरुद्ध ठाढी गांव की गर्भवती महिला सिया देवी पति राजीव राय का अलट्रासांउड करने तथा लिंग की जानकारी देने का आरोप है । आरोप उस समय लगा जब महिला ने रिपोर्ट में बच्ची होने की जानकारी पर पहले की बच्ची डेढ़ वर्षीय आशिका कुमारी की हत्या तालाब में फेंककर कर दी ।

बच्ची की हत्या का कारण अलट्रासांउड की रिपोर्ट से मिली जानकारी है । इधर पुलिस ने घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अवैध रूप से चल रहे निजी क्लिनिकों की छानबीन शुरू कर दी है । थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक के संचालकों में हड़कंप देखा जा रहा है । लदनियां में लगभग एक दर्जन अवैध क्लिनिक संचालित है , जिसमें पांच लदनियां बाजार के शामिल हैं ।

126
14798 views
  
96 shares